अमरावती/दि.1 – जिले की पालकमंत्री तथा महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटीव हुई. यशोमति ठाकुर विधानमंडल के शीतसत्र से मुंबई में ही है. अचानक उनकी तबीयत खराब होने के पश्चात उनकी आटीपीसीआर जांच की गई. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आयी. रिपोर्ट आते ही तुरंत बाद उन्होंने ट्विट कर उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने की अपील की.
पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर जनता की सेवा में जुटी हुई है. उनके व्दारा प्रयास किए जाने पर आटीपीसीआर लेब की सुविधा उपलब्ध हो पायी. उन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के कोरोना सेेंटर में पीपीई कीट पहनकर कोरोना मरीजों का हालचाल जाना था. इतना ही नहीं कोरोना काल में उन्होंने खुलकर सामने आकर काम किए. किंतु तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. किंतु अब अचानक उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आयी जिसमें उन्होंने अपने आप को मुंबई स्थित निवासस्थान में आयसोलेट किया.