जिले में सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाया पालकमंत्री का जन्मदिन
नांदगांव पेठ में 211 लोगों ने किया रक्तदान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – जिले में कोरोना के बढ़ते प्रादूर्भाव को देखते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर का जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया गया. इस दौरान जिले में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया. एड. यशोमती ठाकूर के जन्मदिन पर तिवसा तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से तहसील के तलेगांव ठाकूर, कुर्हा,मार्डी के ग्रामीण अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में पांच ऑक्सीजन, कांस्ट्रीटेटर, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में दस ऑक्सीजन कांस्ट्रीटेटर, जिला सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन कांस्ट्रीटेटर, बेड, पीपीई किट,मास्क आदि का वितरण किया गया.मोर्शी तहसील कांग्रेस की ओर से नेरपिंगलाई, बिचोरी, वलगांव, शिराला, माहूली जहांगीर, खोलापुर, आष्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कांस्ट्रीटेटर्स वितरित किया गया.इसके अलावा नांदगांव पेठ और तलेगांव दशासर में पालकमंत्री की मातोश्री की रक्ततुला की गई. वलगांव के वृध्दाश्रम में निराधारों को दुपट्टा व फल वितरण किया गया. नांदुरा में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गये.
तिवसा में स्व. जानराव सातपुते की स्मृति निमित्त व यशोमती ठाकूर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मवेशियों के लिये पानी का हौद वितरित किया गया. इसके अलावा तिवसा तहसील के सभी शिवभोजन केंद्रों से जरुरतमंदों को भोजन व आमरस का वितरण किया गया. तिवसा ग्रामीण अस्पताल में ऑक्सीजन कांस्ट्रीटेटर वितरण उपक्रम यशोमती ठाकूर की बेटी आकांक्षा ठाकूर की उपस्थिति में चलाया गया. इस समय तहसील स्वास्थ्य अधिकारी जोत्सना पोटपिटे, डॉ. रोशन बोके, डॉ. गौरव विधले, नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, पूर्व जिप सभापति दिलीप कालबांडे, डॉ. आदित्य भैया, अतुल देशमुख, गजानन काले, ओएसडी प्रमोद कापडे,विनोद पटेल, किशोर गवली, योगेश वानखडे, अनिकेत देशमुख,डॉ.वैभव अंधारे, सचिन गोरे, परि चारिका सोनल ठाकूर, अजीम शहा,शिवा तिखाडे, रुग्णसेवक वैभव बोकडे, बंडू कदम, अंकुश देशमुख, सागर खांडेकर, उमेश राऊत, किसन मुंदाणे, प्रसाद लाजुरकर,संजय चौधरी, आशिष खाकसे, यदनेश तिजारे, अनिकेत प्रधान,आनंद शर्मा, अतुल वानखडे, प्रतिभा शेंडे, नीलिमा जवंजाल, पूनम गजभिये, सुरेखा वानखडे, शारदा लोखंडे आदि उपस्थित थे.
-
नांदगांव में रक्ततुला
नांदगांव पेठ के ग्रामपंचायत भवन में पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 211 लोगों ने रक्तदान किया. वहीं इस दौरान पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर की माताश्री पुष्पमाला ठाकूर की रक्ततुला की गई. इस समय पालकमंत्री की बेटी आकांक्षा के हाथों एम्बूलेंस का भी लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बालासाहब देशमुख, श्रीधर राऊत, छत्रपती पटके, किशोर नागापुरे, मोरेश्वर इंगले, नंदू कुकडे, पंकज गायगोले, जगदीश इंगोले, मो. परवेज बाबू मो. साबीर, राजेश बोडखे, पंकज शेंडे, आकाश देशमुख, विनोद डांगे, बालू पांढरीकर, भाऊराव कापडे,बापूराव सदावर्ते,गजानन इंगले,विजय राऊत, अविनाश यावले,बालु भुस्कडे,नितीन शेंडे, राजू पटेल, सुनील जवके, अमित यादव आदि उपस्थित थे.