अमरावती

भाईदूज की राशि मिलने से पालकमंत्री का अभिनंदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – अंगणवाडी सेविका, मदतनीस, पर्यवेक्षिका कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष तथा ओबीसी नेता संजय मापले व्दारा बीते 12 दिसंबर को महाराष्ट्र राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के निवास स्थान पहुंचकर भेंट ली और उपरोक्त सेविकाओं के कार्यों की जानकारी दी तथा उनके बैंक अकाउंट में भाईदूज की राशि जमा होने पर पालकमंत्री एड. ठाकुर का अभिनंदन किया.
कोरोना महामारी के संकट काल में अंगणवाडी सेविका, मदतनीस, पर्यवेक्षिकाओं ने अपनी जान हथेली पर लेकर उनपर दी गई जिम्मेदारी बखूबी से निभाई. शहर के सभी क्षेत्र के घर-घर में जाकर सर्वे कर मरीजों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई. उनके इस कार्य की सराहना करते हुए महाराष्ट्र राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के प्रयासों से उक्त सेविकाओं के बैंक अकाउंट में 12 दिसंबर को भाईदूज की राशि जमा हुई. यह औचित्य साधते हुए अंगणवाडी सेविका, मदतनीस, पर्यवेक्षिका कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष तथा ओबीसी नेता संजय मापले ने पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के निवास स्थान पर भेंट देकर सेविकाओं की विभिन्न मांगों से अवगत कराया तथा हाल ही में उनके बैंक अकाउंट में भाईदूज राशि जमा होने की जानकारी देते हुए अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button