अमरावती

जलमिशन के कार्यो की पालकमंत्री ने की समीक्षा

सभी ओर शुध्द जलापूर्ति को सरकार की प्राथमिकता: पालकमंत्री अधि. ठाकुर

अमरावती/दि.7 – जलजीवन मिशन द्वारा ग्रामीण परिसरों में घर-घर नल कनेक्शन देने का सरकार का टारगेट है. जिले में सभी ओर शुध्द पेयजल उपलब्ध होने के लिए जलापूर्ति के अधिकाधिक कार्यो का समावेश होना जरूरी है. इसलिए तहसील निहाय जरूरत व जनप्रतिनिधियों के निर्देश को ध्यान में रखकर परिपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करे. सभी ओर शुध्द जलापूर्ति के लिए सरकार ने प्राथमिकता दी है. इसलिए प्रशासन ने ‘मिशनमोड’ पर इन कार्यो को पूर्ण करे. ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री अधि.यशोमती ठाकुर ने रविवार को यहां दिए. जिले में जलमिशन के कार्यो की समीक्षा करने बैठक पालकमंत्री की अध्यक्षता में शासकीय सभागृह में हुई. उस समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख,पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप,जिप सीईओ अमोल येडगे,जिप जलापूर्ति अभियंता राजेन्द्र सावलीकर,हरिभाऊ मोहोड आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री ठाकुर ने बताया कि जलापूर्ति के कार्यो की प्राथमिकता देने की सरकार की नीति है. जल जीवन मिशन में घर घर नल कनेक्शन द्वारा शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने का टार्गेट हैे. इसके तहत ग्रामीण परिसरों मेें जहां जरूरत है जलापूर्ति की विविध योजना निर्माण होने की जरूरत है. इसके लिए तहसील निहाय जरूरत व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सूचनाओं को विचार में लेकर परिपूर्ण प्रस्ताव समय पर प्रस्तुत करे.जलापूर्ति के कार्यो की प्राथमिकता ध्यान में लेकर यह कार्य मिडमोड पर पूर्ण होना जरूरी है. इस संदर्भ में तहसील स्तर पर गुट विकास अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी सूचनाओ का समावेश नियोजित कार्यो में करें. एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया को पूर्ण करे. इस संदर्भ में एक सप्ताह के बाद पुन:समीक्षा की जायेगी.
जिन कार्यो को मंजूरी की प्रक्रिया पूर्ण होना जरूरी है. उनकी प्रक्रिया तेजी से पूर्ण करे. कहीं भी देरी नहीं होनी चाहिए. ऐसे निर्देश पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने इस समय दिए. जलजीवन मिशन में ग्रामीण परिसरों में 4 लाख 56 हजार 621 घरों में से इस बार के टार्गेट के अनुसार94.415 घरों में नल कनेक्शन देने का टारगेट है.इनमें से 44,606 नल कनेक्शन के कार्य हो चुके है. 49,809 नल कनेक्शन के कार्य पूर्ण हो चुके है. गांव-गांव में शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन इस मिशन से साध्य होनेवाले है.

Related Articles

Back to top button