बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पालक सचिव कुंदन ने दी भेंट
तिवसा तहसील के कई गांवों का किया प्रत्यक्ष मुआयना
अमरावती/दि.13- जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में विगत शनिवार की रात से लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते कई इलाकों में बाढवाली स्थिति बनी हुई है और बाढ व बारिश का पानी घुस जाने की वजह से खेती-किसानी एवं घरों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस बात का जायजा लेने हेतु अमरावती के दौरे पर आयी महिला व बालविकास विभाग की प्रधान सचिव तथा अमरावती की पालक सचिव आय. ए. कूंदन ने गत रोज तिवसा तहसील के ममदापुर गांव का प्रत्यक्ष मुआयना किया और वहां के हालात का खुद जायजा लिया.
बता दें कि, तिवसा तहसील में वर्धा नदी के किनारे रहनेवाले गांवों को बाढ व बारिश की वजह से सर्वाधिक नुकसान का सामना करना पडा है. जहां पर खेती सहित घरों का बडे पैमाने पर नुकसान होने की वजह से संबंधित क्षेत्रों के किसान आर्थिक दिक्कतों में फंस गये है. बाढ व बारिश की स्थिति को लेकर जानकारी मिलते ही जिले के दौरे पर आयी महिला व बालविकास विभाग की प्रधान सचिव तथा जिला पालक सचिव आई. ए. कूंदन ने नांदूरा, पुसदा व शिराला सहित चांदूर बाजार तहसील के कुछ गांवों का दौरा करने के साथ ही गत रोज दोपहर 4 बजे तिवसा तहसील के ममदापुर गांव का दौरा किया. हालांकि इससे पहले प्रधान सचिव के दौरे को लेकर क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. ऐसे में ममदापुर में तहसीलदार वैभव फरताडे, तहसील कृषि अधिकारी अनिल कांबले, मंडल अधिकारी जायदे, पटवारी वैभव देशमुख, कोतवाल बालासाहब घुरडे एवं गांव के सरपंच मुकूंद पुनसे सहित गांव के कुछ गिने-चुने नागरिक भी उपस्थित थे. विशेष उल्लेखनीय है कि, मौजे ममदापुर में बाढ की वजह से खेतों में हुए नुकसान के लिए पाटबंधारे विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है. लेेकिन प्रधान सचिव के दौरे के समय पाटबंधारे विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां उपस्थित नहीं था. बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा निपटाने के बाद पालक सचिव आई. ए. कूंदन ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर वहां एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.