स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पूरी ताकत से लडे
चंद्रपुर के कांग्रेस के निरीक्षक विधायक अभिजीत वंजारी का कार्यकर्ताओं से आवाहन

चंद्रपुर/दि.19– स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पूरी ताकत से लडे और कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास निर्माण करने का आवाहन चंद्रपुर के कांग्रेस के निरीक्षक विधायक एड. अभिजीत वंजारी ने किया. होटल सिद्धार्थ प्रिमीयर में चंद्रपुर जिला व शहर कांग्रेस समिति की तरफ से आयोजित समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. मंच पर सांसद प्रतिभा धानोरकर, जिला प्रभारी मुजीब पठान, जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सुभाष धोटे, पूर्व विधायक देवराव भांडेकर, महिला जिलाध्यक्ष सुनंदा धोबे, शहर जिलाध्यक्ष रितेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनायक बांगडे, सुभाष सिंग गौड, जिला बैंक के अध्यक्ष संतोषसिंह रावत उपस्थित थे.
विधायक वंजारी ने कहा कि, देश में और राज्य में काफी निराशजनक वातावरण है. जनता के प्रश्न कायम है. जनता को न्याय दिलवाने के लिए कांग्रेस को संघर्ष करना पडेगा. सडकों पर उतरकर आंदोलन करने पडेंगे. इससे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढेगा और जिले में, राज्य में और देश में कांग्रेस का गतवैभव प्राप्त होगा. भविष्य में आने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पूरी ताकत से लडना है, ऐसा भी विधायक वंजारी ने कहा. इस अवसर पर चंद्रपुर जिला व शहर कांग्रेस ने काम की समीक्षा निरीक्षक के सामने प्रस्तुत की. पश्चात निरीक्षक वंजारी ने चंद्रपुर शहर तथा तहसील, शहर तथा ग्रामीण पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से संवाद कर सभी की राय जानी. इस बैठक की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत की जाने वाली है.
* सांसद धानोरकर ने व्यक्त की नाराजी
कांग्रेस पार्टी की चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले आर्णी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में क्षेत्र की कांग्रेस सांसद के नाते उन्हें निमंत्रण अपेक्षित था. लेकिन उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया. यह बात ठीक नहीं है. इन शब्दों में सांसद प्रतिभा धानोरकर ने बैठक में निराशा व्यक्त की. चंद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 84 हजार से अधिक वोट लिये. लेकिन चुनाव अवधि में अनेक लोग सुबह कांग्रेस तो रात में भाजपा के साथ रहते दिखाई दिये. ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग चंद्रपुर विधानसभा उम्मीदवार प्रवीण पडवेकर ने इस अवसर पर की. बल्हापुर के कांग्रेस उम्मीदवार संतोषसिंह रावत ने भी इस बैठक में निराशा व्यक्त की. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी के सभी सेल बर्खास्त करने की बात कही गई.