अमरावती/दि.28– विगत कुछ समय से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे नियंत्रण में आती दिखाई दे रही थी. लेकिन आज अचानक ही यह संख्या विस्फोटक स्तर पर पहुंच गई. जब बीते 24 घंटों के दौरान अमरावती जिले में रिकॉर्ड 68 लोग कोविड संक्रमित पाये गये है. इसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र के केवल 1 व्यक्ति का समावेश है. वही शेष 67 कोविड संक्रमित जिले के ग्रामीण इलाकों से पाये गये है.
इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 156 हो गई है. राहतवाली बात यह भी है कि, इनमें से केवल 3 मरीजों को ही इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भरती रखा गया है. वहीं मनपा क्षेत्र में 44 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 109 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. राहतवाली बात यह भी है कि, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 20 लोग कोविड मुक्त भी हुए. साथ ही विगत 24 घंटे के दौरान कुल 1 हजार 192 लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. कोविड संक्रमण की बढती रफ्तार की वजह से शहर सहित जिले में एक बार फिर महामारी को लेकर चिंतावाला माहौल है.