अमरावतीमुख्य समाचार

5 को नींव बॉक्स क्रिकेट लीग का पहला सीजन

गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल का आयोजन

* पुरुषों की 7 व महिलाओं की 3 टीमें लेंगी हिस्सा
अमरावती/दि.30 – आगामी 5 फरवरी को स्थानीय गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल द्बारा गौड ब्राह्मण समाज बंधुओं हेतु नींव बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन-1 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 8-8 खिलाडियों का समावेश रहने वाली पुरुषों की 7 व महिलाओं की 3 टीमेें हिस्सा लेंगी. यह क्रिकेट टूर्नामेंट 5 फरवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तापडिया मॉल के पास स्थित खेल कट्टा मल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होगी. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तथा नींव बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन-1 के मुख्य संयोजक विजय उर्फ विक्की शर्मा द्बारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि, इस स्पर्धा में पुरुष गुट में विजेता रहने वाली टीम को स्व. गीतादेवी रामगोपाल शर्मा (कांचवाले) की स्मृति में हनुमानदासजी मानका की ओर से 5100 रुपए का प्रथम पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को श्यामसुंदर शर्मा (नवाथे) की ओर से 3100 रुपए का द्बितीय पुरस्कार प्रदान की जाएगी. वहीं महिला गुट में विजेता व उपविजेता रहने वाली टीम को स्व. मदनलाल गौड की स्मृति में अनिल गौड की ओर से प्रथम व द्बितीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा इस स्पर्धा में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर व बेस्ट डिसीप्लिन टीम का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इन सभी पुरस्कारों के लिए स्व. मोहनलाल चौबे की स्मृति में विष्णु चौबे तथा स्व. कैलासचंद नानकराव शर्मा की स्मृति में रवि उर्फ पिंटू शर्मा द्बारा ट्रॉफी प्रायोजित की जाएगी. साथ ही सभी टीमों के खिलाडियों के लिए कुंदन फुटवेअर व दुग्धपूर्णा शीतपेय केंद्र की ओर से टी-शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी.
पत्रवार्ता में बताया गया है कि, आगामी 5 फरवरी को होने जा रही नींव बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन-1 मेें पुरुष गुट से शर्मा ब्रदर्स, मानका स्टार, परशुराम अन्नदान समिति, राज डिजिटल फोटोग्राफी, गौड ब्राह्मण सभा, मारवाडी स्ट्राइकर्स व गौड नवयुवक तथा महिला गुट से राजस्थानी क्विन्स, ब्राह्मण महिला शक्ति व ब्राह्मण प्रिन्सेस इन 10 टीमों द्बारा हिस्सा लिया जा रहा है. इस पत्रवार्ता में मुख्य संयोजक विजय उर्फ विक्की शर्मा सहित सहसंयोजक विशाल शर्मा, राज दुबे, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, शुभम शर्मा, कुणाल शर्मा, राहुल शर्मा, अखिलेश शर्मा, कपिल दुबे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button