भारत स्वाभिमान न्यास व पंतजली दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया
पतंजली योग मित्र परिवार अमरावती का आयोजन
अमरावती/दि. 6– स्थानीय पतंजली योग परिवार की तरफ से शनिवार 6 जनवरी को दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिव्दार का 29वां वर्धापन दिन व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्बार का 16वां वर्धापन दिन बडे उत्साह के साथ वेलकम पाईंट पर सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक योग कक्ष में मनाया गया.
यह कार्यक्रम भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी योगेश राठी, रतिलाल सातपुते, अशोक बेंडे, डॉ. वंदना पराते, सुधीर आसटकर, नरेंद्र गावंडे, एम. बी. माहोरे, विनायकराव होडे, बिजवे, नरेश मालोदे, सुरेश मेहरे, दीपक सराफ, आनंद लोहोटे, प्रमोद बेले, ज्ञानेश्वर मोहोड, जर्नादन माहोरे, पुरषोत्तम गुर्जर, राजेश तालन, पांडुरंग बिजवे, मुरलीधर खुरकर्ते, नामदेव बादरे, नंदकिशोर भांगे, विशाल कोराट, गणेश बिजवे, मोहन विश्वकर्मा की उपस्थिति में व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजली योग समिति, महिला पतंजली योग समिति, पतंजली किसान सेवा समिति, युवा भारत की उपस्थिति में योग, प्राणायाम, ध्यान, सत्संग तथा हवन यज्ञ, देशभक्ति गीत गायन कर मनाया गया. योग ऋषि रामदेव महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण महाराज ने 29 वर्ष पूर्व 5 जनवरी 1995 को दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना कर योग, आयुर्वेद के पौधे लगाए और आज उसी के बल पर पतंजली की गतिविधियां योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, अनुसंधान, स्वेदशी शिक्षा, पतंजली वेलनेस, जैविक खेती में सर्वोच्च स्थान पर हैं. उनके प्रत्येक विचार आम लोगों में पहुंचाने के प्रयास करने की बात योगेश राठी और रतीलाल सातपुते ने की. इस अवसर पर डॉ. वंदना पराते ने भी मार्गदर्शन किया. राष्ट्रीय वैदिक प्रार्थना का स्तवन, देशभक्ति पर गीत व प्रसाद वितरण कर समारोह का समापन हुआ. संचालन योगेश राठी ने तथा आभार प्रदर्शन नरेश मलोदे ने किया.