अमरावती

मराठी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया

अकोला जिला पत्रकार संघ का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – राज्य के पत्रकार संगठनाओं की मातृ संस्था का मान प्राप्त मराठी पत्रकार परिषद का ८२ वां स्थापना दिवस गुुरुवार को स्थानीय पत्रकार भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अकोला जिला पत्रकार संघ की ओर से स्थानीय नीमवाडी परिसर के पत्रकार भवन में स्थापना दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा के हस्ते केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.
इस समय मराठी पत्रकार परिषद द्वारा किए गए पिछले ८२ वर्षो का लेखा-जोखा पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मीर साहब ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष रखा. पत्रकारों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अंतर्गत सैनिटाइजर व मास्क का वितरण इस समय किया गया. साथ ही शासन की शंकरराव चव्हाण, कल्याण निधी योजना में कोरोना महामारी का समावेश किया जाए तथा कोरोना वैक्सिन में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी व पुलिस प्रशासन के साथ पत्रकारो का भी समावेश किया जाए. इस प्रकार के दो प्रस्ताव पारित किए गए.
कार्यक्रम का संचालन जिला पत्रकार संघ के महासचिव प्रमोद लाजुलकर ने किया. इस अवसर पर प्रा. मोहन खडसे, गजानन सोमाणी, राजू उखलकर, कमलकिशोर शर्मा, उमेश अलोने, दीपक देशपांडे, सुधाकर देशमुख, अजय चव्हाण, बी.एस. इंगले, नंदू सोपले, अनिल मावले, राजेश राठोड, नरेंद्र देशमुख, शरद गांधी, फूलचंद मोहरे, राम तिवारी, मुकूंद देशमुख आदि पत्रकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button