अमरावती

भारतीय महाविद्यालय में मनाया रासेयो का स्थापना दिवस

ऑनलाइन पध्दति से हुआ आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस ऑनलाइन पध्दति से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की. इस अवसर पर विद्यापीठ के आजीवन अध्यक्ष व विस्तार विभाग के संचालन डॉ. श्रीकांत राठी,रासेयो की जिला समन्वयक डॉ. मंदा नांदुरकर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत विघे, डॉ.सुमेदा वरघट, प्रा. स्नेहा जोशी, डॉ.पल्लवी सिंग मौजूद थी. कार्यक्रम के शुरूआत में अध्यक्ष डॉ. आराधना वैद्य के हाथों संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते हुए डॉ. प्रशांत दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस २४ सितंबर, १९६९ से मनाया जा रहा है. वर्ष २०२० में ५१ साल में राष्ट्रीय सेवा योजना का पदार्पण हुआ है. अध्यक्ष संबोधन में प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मनुष्य जीवन को स्वच्छता की महत्ता समझाती है. कोरोना के दौर में स्वच्छता यह महत्वपूर्ण है. इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के विचार अमल में लाना जरूरी है. डॉ. श्रीकांत पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों ने सामाजिक जिम्मेदारिया, सामाजिक दायित्व और कुशलता विकसित करने के लिए डॉ. मंदा नांदुरकर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना यह व्यक्ति को स्वयंपूर्ण बनाने वाला महत्वपूर्ण मंच है. राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता उन्होंने समझायी. कार्यक्रम का संचालन बीएससी-भाग-३ के सर्वेश पिंपराले ने किया. आभार प्रा. स्नेहा जोशी ने माना. सफलतार्थ डॉ.सुमेध वरघट, डॉ.पल्लवी सिंग, प्रा. ऋषभ डहाके रेणुका भोजने, सौरभ इंगले, मयूरी गोदरे, रितेश डांबले, धीरज गाडगे आदि ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button