मई माह में संगाबा विद्यापीठ का स्थापना दिवस, कबड्डी स्पर्धा व स्त्री शक्ति का सम्मान
पूरे महिने चलेगी विभिन्न तरह की गतिविधियां

अमरावती /दि.1– आज से शुरु हुए मई माह के दौरान यद्यपि पर्व एवं त्यौहारों की रेलमपेल नहीं के बराबर रहेगी. परंतु इस दौरान विविध तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरुर होगा. जिनमें सामाजिक व क्रीडा संबंधि आयोजनों की भरमार रहेगी.
1 मई, गुरुवार
– आयटक व सीटू संगठन का विश्व मजदूर दिवस निमित्त उर्जा भवन में शाम 5 बजे आयोजन
– संगाबा अमरावती विद्यापीठ के स्थापना दिवस निमित्त सुबह 9 बजे विवि के डॉ. के. जी. देशमुख सभागार में सुबह 9 बजे उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सत्कार.
2 मई, शुक्रवार
– संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित मैदान पर ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन कप महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन.
3 मई, शनिवार
– हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रिकेट स्टेडियम पर जिलास्तरिय टी-20 चषक क्रिकेट टुर्नामेंट का फाईनल मुकाबला.
12 मई, सोमवार
– बुद्ध पूर्णिमा निमित्त मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के जंगल में प्राणी गणना व पक्षी निरीक्षण.
14 मई, बुधवार
– अमरावती के सुपुत्र न्या. भूषण गवई का राजधानी दिल्ली में देश के प्रमुख न्यायमूर्ति के तौर पर शपथग्रहण.
21 मई, बुधवार
– राजीव गांधी कृषि विज्ञान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन.
28 मई, बुधवार
– स्वातंत्र्यवीर वि. दा. सावरकर की जयंती निमित्त चित्तपावन ब्राह्मण संघ द्वारा ‘जयोस्तुते-1000’ थिम पर कार्यक्रम का आयोजन.
29 मई, गुरुवार
– महाराणा प्रताप जयंती निमित्त सराफा बाजार सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन.
31 मई, शनिवार
– पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर जयंती निमित्त राजमाता अहिल्यादेवी स्त्री शक्ति पुरस्कारों की घोषणा.