अमरावती

इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के नई इमारत की रखी नींव

अमरावती/दि.21– अमरावती के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में बनने वाले इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के नई इमारत की नींव उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील द्वारा रखी गई. इस अवसर पर पालकमंत्री ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि इमारत के निर्माणकार्य के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से निधि उपलब्ध करायी जायेगी. भूमिपूजन समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रवीण पोटे, एमआईडीसी एसोसिएशन के किरण पातुरकर, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. आशीष महल्लेे, लोक निर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता रूपा गिरासे, कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहत्रे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर होगा और इसका क्षेत्रफल 3432 वर्ग मीटर है. इस इमारत में यूजी क्लासरूम व और पीजी क्लासरूम, स्टाफ केबिन, कार्यालय, ग्रंथालय, प्रयोगशालाएं, शौचालय आदि शामिल हैं. इन दोनों विभागों की इमारत निर्माणकार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 33 रुपए की निधि मंजूर की जाएगी और इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है.

Related Articles

Back to top button