अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वामी समर्थ मंदिर का 22 को शिलान्यास

1100 भक्त करेंगे ग्रंथ महापारायण

* गजानन भक्त शीतल पुंड कराएगी
अमरावती/दि.18-महापारायण चौक, रेवसा रोड, पर श्री स्वामी समर्थ मंदिर का शिलान्यास आगामी रविवार 22 दिसंबर को होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य सबेरे 7 बजे से श्री गजानन विजयग्रंथ महापारायण का आयोजन रहने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. इस समय सुधीर देशमुख, आशीष राजनेकर, व अन्य उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि, गजानन महाराज की महाआरती और उसके तुरंत बाद महाप्रसाद भी रखा गया है. ऐसे ही शाम 7 बजे से खंजेरी वादक सत्यपाल महाराज के कीर्तन होंगे. आयोजकों ने लोगों से महापारायण में सहभागी होने का आह्वान करते हुए बताया कि, शीतल पंकज पुंड को पारायण कंठस्थ है. वे गजानन भक्तों को विजयग्रंथ पारायण करवाएंगी. समारोह में सहभागी होने अष्टविनायक डेवलपर्स ग्रुप और संत श्री गजानन महाराज समिति से फोन नंबर 9370248200, अथवा 9579570824 अथवा 9890399708 या 9604274734 से संपर्क कर सकते है.

 

Back to top button