अमरावतीमहाराष्ट्र

चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

शिंदी बु. का हत्याकांड

अचलपुर /दि. 4– अचलपुर तहसील के शिंदी बु. ग्राम में 31 दिसंबर की रात सनी दशरथ भीमसागर (24) नामक युवक की हुई हत्या प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.
जानकारी के मुताबिक शेख शफीक शेख रफिक सौदागर, शेख अतिक शेख रफिक सौदागर, शुभम उर्फ गोलू मन्नालाल धुर्वे को अमरावती से गिरफ्तार किया गया है. अभिजीत बबन फरार है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. नववर्ष की पूर्वसंध्या पर 31 दिसंबर की रात 8 से 9 बजे के दौरान अभिजीत म्हात्रे व अन्य चार लोगों ने सनी भीमसागर से विवाद किया. इस विवाद के चलते शुरु हुई मारपीट के दौरान तलवार और अन्य तीक्ष्ण हथियार से हमला कर सनी भीमसागर को गंभीर रुप से घायल कर दिया. खून से लथपथ होकर नीचे गिरे सनी को कोथरुड के स्वास्थ वर्धिनी केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पथ्रोट पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक के पिता दशरथ भैयालाल भीमसागर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 189 (2), 191 (2) (3), 190 (10) 3, (3) 352, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को अमरावती से गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Back to top button