अमरावतीमहाराष्ट्र

मध्य प्रदेश की हत्या के चार आरोपी शिरजगांव कसबा में धरे गए

शिरजगांव कसबा पुलिस ने सभी आरोपियों छिपाबड पुलिस के हवाले किया

अमरावती/दि.19– मध्य प्रदेश के छिपाबड थाना क्षेत्र के घटित हत्याकांड के चार आरोपियों को शिरजगांव कसबा पुलिस ने खरपी-परतवाडा मार्ग से भागते समय पकडने में सफलता प्राप्त की. बुधवार 18 सितंबर को यह कार्रवाई की गई. चारों आरोपियों छिपाबड पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान मध्य प्रदेश के भैसदेही पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने शिरजगांव कसबा पुलिस को जानकारी दी कि छिपाबड थाना क्षेत्र के हरदा गांव में हत्या हुई है और इस प्रकरण के आरोपी स्वीफ्ट डिझायर कार से महाराष्ट्र की तरफ भागे है. तब जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर शिरजगांव कसबा के थानेदार महेंद्र गवई ने अपने सहयोगी जवानों के साथ खरपी-परतवाडा मार्ग पर नाकाबंदी कर सभी वाहनों की तलाशी की. आरोपियों की तलाश के लिए दो दल तैयार किए गए. एक दल आरटीओ बेरियर में वाहनों पर ध्यान रखने और दूसरा दल खरपी टी पॉईंट पर तैनात किया गया था. दोनों दल वॉकीटॉकी और मोबाइल का इस्तेमाल कर एक-दूसरे से संपर्क बनाए हुए थे. संबंधित वाहन आरटीओ बेरियर से पास होने के बाद इस संदिग्ध वाहन पर नजर रख उसे रोकने का प्रयास किया गया. तब चालक ने वाहन न रोकते हुए परतवाडा की तरफ तेज रफ्तार से दौडाया. तब पुलिस का एक दल इस वाहन का पीछा करने लगा और दूसरे दल ने आरोपियों के वाहन का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर उसे मुकेश के ढाबे के पास रोककर सभी आरोपियों को कब्जे में ले लिया. चारों आरोपियों को कब्जे में लेने के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें छिपाबड पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई शिरजगाव कसबा के थानेदार महेंद्र गवई, उपनिरीक्षक शिंदे, सहायक उपनिरीक्षक सतीश पुनसे, जवान मनोज पंडित, मोहित चौधरी, नंदराम पटोकार, अजय कुमरे, गृहरक्षक दल के सैनिक निकेश ढोले, निकेश नेतनराव, सचिन निमकर, श्रीकृष्ण राऊत के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button