अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑनलाईन ठगी के चार आरोपी छत्तीसगढ से गिरफ्तार

ग्रामीण साईबर सेल की कार्रवाई

* परतवाडा के व्यापारी शेअर मार्केट की लिंक भेजकर ठगा था 31 लाख रुपए से
अमरावती /दि. 12– परतवाडा के व्यवसायी को शेअर मार्केट की लिंक भेजकर 31 लाख 35 हजार रुपए से ऑनलाईन ठगने के मामले में ग्रामीण साईबर पुलिस स्टेशन के दल ने छत्तीसगढ से चार जालसाजों को गिरफ्तार कर 20 लाख रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पकडे गए आरोपियों के नाम जांजगीर निवासी संजय श्यामलाल टंडन (25), बंदरबेली निवासी सुनीलदत्त सरतेज (31), सिंगरा निवासी अनिलकुमार कटकवार (25) और मनोजकुमार श्रीजयराम चंद्रा (36) है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा के व्यवसायी आशीष महादेव बोबडे (44) को वॉटस्एप पर कुछ दिन पूर्व फोर्थ इंडियन स्कॉट मार्केट एनालिसीस एंड लर्निंग नामक लिंक आई थी. बोबडे ने जब इस लिंक पर क्लिक किया तो शेअर मार्केट में निवेश के माध्यम से कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के ऑप्शन दिखाई दिए. आशीष ने जैसे ही इस वेबसाईट पर आईडी तैयार की तब उसे वॉटस्एप लगातार कॉल आना शुरु हो गए. आशीष ने अपने बैंक खाते की जानकारी अपलोड कर वेबसाईट पर अपना खाता बनाया और पेमेंट मोड पर जाकर 31 लाख 35 हजार रुपए के विविध कंपनियों के शेअर खरीदी कर लिए. दो दिन पूर्वही पैसों की आवश्यकता पडने पर आशीष ने वेबसाईट पर बने अपने खाते से पैसे निकालने का प्रयास किया तब वेबसाईट और वॉटस्एप कॉल दोनों बंद हो गए. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही आशीष ने तत्काल परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस धोखाधडी प्रकरण में साईबर पुलिस स्टेशन के थानेदार धीरेंद्रसिंह बिलावाल, सहायक निरीक्षक सुनील बनसोड, जवान पंकज गोलाईकर और सागर धापर ने तकनीकी जांच कर चारों आरोपियों को छत्तीसगढ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अलग-अलग खातो में 20 लाख रुपए जमा किए थे. इन खातो को भी ब्लॉक करवाया गया. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इन आरोपियों से ऑनलाईन ठगी के और भी मामले उजागर होने की संभावना जताई गई है.

 

Related Articles

Back to top button