अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चौकीदार से मोबाइल छीननेवाले चार आरोपी धरे गए

राजापेठ पुलिस के डीबी पथक की कार्रवाई

* आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश
अमरावती/दि. 4 – विगत दिनों एक निर्माणाधीन इमारत की जगह पर चौकीदारी का काम करनेवाले बुजुर्ग चौकीदार के घर में घुसकर उसका रेडमी कंपनी का मोबाइल छीनते हुए भाग जानेवाले चार आरोपियों को राजापेठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकडे गए आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश है.
बता दें कि, विगत दिनों एक निर्माणाधीन स्थल पर चौकीदारी का काम करनेवाले बुजुर्ग चौकीदार की झोपडी के पीछे कुछ आवाज हुई तो उक्त चौकीदार ने झोपडी के पीछे जाकर देखा तो वहां पर चार लोग खडे थे. जिन्होंने उक्त बुजुर्ग चौकीदार को घेरने के साथ ही उसके साथ झपटमारी करते हुए उसके पास से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया तथा अंधेरा का फायदा उठाकर चारों आरोपी भाग निकले. इस बात की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के डीबी पथक ने तुरंत ही आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की, तो शंकर नगर परिसर में चार युवक संदेहित रुप से घूमते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर अपनी हिरासत में लिया. इन युवकों में अभिमन्यू उर्फ मोनू सुरेश विश्वकर्मा (21, लक्ष्मीनगर), गौरव उर्फ आर्यन सुधीर नागफासे (19, बॉम्बे फैल), सोमेश जुगानी विश्वकर्मा (19, बॉम्बे फैल) सहित एक नाबालिग का समावेश था. आरोपियों के पास से पुलिस ने यामाहा एफझेडएस व बजाज पल्सर ऐसे दो दुपहिया वाहन सहित एमआई कंपनी का एक पुराना मोबाइल व 350 रुपए नकद सहित 1 लाख 25 हजार 350 रुपए मूल्य का माल जब्त किया. आरोपियों से की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट के नेतृत्व में पीएसआई मिलिंद हिवरे तथा पुलिस कर्मी सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, पंकज गाठे, सूरज मेश्राम, संजय कडू व विजय चेचरे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button