अमरावती

एक ही दिन साढे चार लाख यात्री

देश में हवाई यातायात की ऊंची उडान

नागपुर/दि.24– कोरोना महामारी के बाद हवाई यातायात सुचारु हो गया है. निर्बंध मुक्त यात्रा का प्रवासी आनंद ले रहे हैं. 20 नवंबर को एक ही दिन में संपूर्ण देश में 4.59 लाख यात्रियों ने हवाई जहाज से सफर किया. नवंबर माह में अभी भी प्रवासी संख्या का नया विक्रम बन सकता है.
– 21 नवंबर को एक ही समय कुल 5976 विमानों ने उडान भरी. उनमें 4.58 लाख यात्रियों ने सफर किया. 20 नवंबर को 459529, 19 नवंबर को 456910, 18 नवंबर को 456748 और 17 नवंबर को 434905 यात्रियों ने विमान से यात्रा की.
– 2023 वर्ष के दूसरे भाग में हवाई मार्ग के यात्रियों की संख्या बढ रही है. यह स्थिति पहले छहमाही में भी थी. पहली छहमाही में देशातंर्गत हवाई मार्ग के प्रवासियों का प्रमाण 33 प्रतिशत बढ गया था.
– 1 जनवरी से 30 जून दौरान 7.61 करोड यात्रियों ने विमान से यात्रा की. पिछले वर्ष इसी अवधि में 5.72 करोड यात्री विमानों में बैठे थे.
– डीजीसीए ने जून माह में घोषित रिपोर्ट के अनुसार अंर्तदेशीय हवाई यात्रियों की संख्या जून में लगभग 19 प्रतिशत बढ गई है.
– देशांतर्गत जून 2022 में 1 करोड 5 लाख लोगों ने विमान से सफर किया था. फिलहाल नवंबर और दिसंबर में हवाई यात्रियों की संख्या बढ जाएगी. विशेषकर 25 दिसंबर पश्चात नववर्ष के स्वागत तक हवाई यात्रियों की संख्या नया कीर्तिमान गढने की पूरी संभावना है. दिसंबर पश्चात दूसरी छहमाही के अहवाल में हवाई प्रवास करने वाले लोगों की संख्या का नया बढा हुआ आंकडा मिल सकता है.

* पहली छहमाही में यात्री संख्या
एयरलाइन        प्रवासी         हिस्सा
इंडिगो            79 लाख       63.2 प्रतिशत
एअर इंडिया   12.37 लाख    9.7 प्रतिशत
एअर एशिया    10.4 लाख      8 प्रतिशत
विस्तारा          10.11 लाख    8.1 प्रतिशत
आकाश          6.18 लाख      4.9 प्रतिशत
स्पाइसजेट        5.5 लाख       4.4 लाख

Related Articles

Back to top button