सीपीडीए के स्थापना दिवस पर 19 व 20 को चार रक्तदान शिविर
19 को चांदुर बाजार व वरुड तथा 20 को मोर्शी व अमरावती में आयोजन

* चारों तहसीलों की शाखाओं सहित जिला शाखा के पदाधिकारी लगे है काम पर
* ‘हम है, हम रहेंगे’ अभियान के तहत राज्यभर में किया जा रहा रक्तदान
अमरावती/दि.15– वितरक व्यवसायियों के शीर्ष संगठन कंझुमर प्रॉडक्टस् डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सीपीडीए) द्वारा चलाए जा रहे ‘हम है, हम रहेंगे’ अभियान के तहत सीपीडीए के स्थापना दिवस पर समूचे राज्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था. जिसके चलते अमरावती जिले की चार तहसीलो में आगामी 19 व 20 अप्रैल को एआईसीपीडीए व कैट के संयुक्त तत्वावधान के तहत 4 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 19 अप्रैल को वरुड एवं चांदुर बाजार तथा 20 अप्रैल को अमरावती व मोर्शी में सीपीडीए की ओर से भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. एआईसीपीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल, राज्य सचिव प्रफुल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शर्मा, जोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव की अगुवाई में आयोजित होने जा रहे इन रक्तदान शिविरों की सफलता हेतु संबंधित तहसीलों की सीपीडीए शाखा के पदाधिकारियों सहित सीपीडीए की जिला शाखा के पदाधिकारियों द्वारा अभी से तमाम तैयारियां की जा रही है.
* 19 को वरुड के नप कॉम्प्लेक्स में होगा शिविर
सीपीडीए की वर्षगांठ का औचित्य साधते हुए आगामी 19 अप्रैल को वरुड सीपीडीए की ओर से वरुड के महात्मा गांधी चौक स्थित नगर परिषद कॉम्प्लेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर रक्त संकलन हेतु अमरावती से डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडीकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम पहुंचेगी. इस शिविर में रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को ब्लड बैंक ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. वरुड में आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता हेतु वरुड सीपीडीए के अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, सचिव अनिल हेटे, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, उपाध्यक्ष विशाल लेकुरवाले, सहसचिव नितिन काले, सलाहकार शिवनारायण उपाध्याय, प्रवीण कांडलकर, विनय चौधरी, कैलाश उपाध्याय, राजेंद्र गावंडे, भारत उपाध्याय, गिरीश लेकुरवाले, चेतन खासबागे, रोशन चौधरी, ओमप्रकाश उपाध्याय, अतुल राठी, महेश कांडलकर, शुभम काले, ललित गुल्हाने व कुणाल वानखडे द्वारा प्रयास किए जा रहे है.
* 19 को चांदुर बाजार में भी रक्तदान शिविर
इस अभियान के तहत 19 अप्रैल को चांदुर बाजार में वलगांव रोड पर आर. के. सुपर मार्केट के निकट रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर रक्त संकलन हेतु नागपुर स्थित लाईफ लाईन ब्लड बैंक की टीम पहुंचेगी. चांदुर बाजार में भी रक्तदान करनेवालो को ब्लड बैंक की ओर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. इस शिविर की सफलता हेतु चांदुर बाजार सीपीडीए के अध्यक्ष ऋषिकेश किटुकले, उपाध्यक्ष सुजीत फरकाडे, सचिव धीरज आगरकर तथा सदस्य कपिल कासट, प्रफुल किटुकले, विक्रम राका, इंद्रनील देशमुख, ऋषिकेश आष्टीकर, आनंद अग्रवाल, अमोल वाटाणे, अतुल राठी, सागर बिहुरे, अजहरभाई, संजय वडालिया, अभिनव मेहरे, हरीश गाडगे, वैभव भट, शशांक बेलसरे, वैभव अग्रवाल, चेतन गणोरकर, नितिन लोणारकर, संदीप येलोरकर, अभिनव मेहरे, वृषभ छाजेड आदि प्रयासरत है.
* 20 को अमरावती सीपीडीए की ओर से आयोजन
आगामी रविवार 20 अप्रैल को अमरावती सीपीडीए की ओर से स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर पीडीएमसी की ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संकलन का जिम्मा संभाला जाएगा. इस रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु एसोसिएशन के संगठन मंत्री श्याम शर्मा व शहर सचिव संदीप खेडकर के नेतृत्व में प्रशांत लड्ढा, राजेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रितेश केडिया, राजेंद्र केवले, सतीश पुरोहित, राजेश सैनी, विजय इंगले, नरेंद्र चुडासामा, महेश दुबे, विवेक अग्रवाल, मनीष पटेल, सुनील डेंबला, हरीश शिरवानी, चंदू अग्रवाल, सुदेश पनपालिया, नंदकिशोर चांडक, हेमंत पच्चीगर, रोशन पच्चीगर, प्रवीण कलंत्री, गोलू ककरानिया, अमित सरवैया, नितिन उंबरकर, योगेंद्र गुप्ता, महेश चिमनानी, रवि कडू, नीलकंठ कात्रे, संजय सरोदे, रवि भगत, वसंत गुप्ता, संदीप गुप्ता, महेश रामरख्यानी, महेश कडू, दीपक व्यास, उमेश घाडे, मुकेश पांडे, गोपाल पांडे, बालकिसन पांडे व संपत शर्मा आदि द्वारा प्रयास किए जा रहे है.
* 20 को मोर्शी के शिवशक्ति कॉम्प्लेक्स में होगा शिविर
इसके साथ ही रविवार 20 अप्रैल को मोर्शी के मेन मार्केट परिसर स्थित शिवशक्ति कॉम्प्लेक्स में मोर्शी सीपीडीए की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर पीडीएमसी ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संकलन का कार्य किया जाएगा. इस शिविर की सफलता हेतु मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, उपाध्यक्ष रोहित अंगनानी, सचिव विकास गाडगे, सहसचिव संदीप देशमुख, कोषाध्यक्ष सुरेश हुकूम, सलाहकार, परशराम बासानी तथा सदस्य रितेश बुद्धदेव, मुकेश बासानी, निखिल बुद्धदेव, अर्पित राठी, प्रकाश लुंगे, रितेश अंगनानी, प्रणव बुद्धदेव व धनराज अंगनानी द्वारा महत्प्रयास किए जा रहे है.