अमरावती

चार सेंट्रींग चोर गिरफ्तार, 6.30 लाख का माल बरामद

दो चोरियों कबुला, मंगरुल दस्तगीर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती-दि.22  ज़िले में सेंट्रिंग चोरी की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है. आए दिन चोर इन घटाओं को अंजाम देते दिखाई दे रहे है, ऐसे चोरों की तलाश कर पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने का काम कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी की घटना 12 अगस्त से 28 अगस्त के दरमियान की बताई गई है.
कलाशी खेत परिसर के गोडाउन से में रात 8 बजे के वक्त बांधकाम में इस्तेमाल होने वाले सेंटिंग की कीमत 4 लाख 21 हज़ार 569 रुपयों अज्ञात लोगों ने चोरी कर अपने साथ ले गए. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 380 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी मगरुल दस्तगीर के थानेदार सूरज तेलगोटे को कड़ी मशक्कत के बाद सेंट्रिंग चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ कलाशी खेत परिसर के पुलिस ने इस मामले में लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर इस चोरी में शामिल पुलिस ने आरोपी अजय दिनेश झेले (21) निवासी वकनाथ, रोशन मोहन ढगे ( 25 ) निवासी वकनाथ, योगेश कृष्णराव (30) निवासी नींभोराराज, आकाश शंकर मेश्राम (30) निवासी राजनीं भोरा को हिरासत में लिया है. इनके बाकी साथी जो फरार बताए गए है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही रही. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी में इस्तमेल होने वाले वहानो में एक टाटा एस क्र. एमएच 27/ सीएल-3369 कीमत 5 लाख, स्प्लेंदर मोटरसाइकिल क्र. एमएच 32/एक क्यूं- 4015 कीमत 40 हज़ार, दूसरी स्पलेंडर क्र. एमएच 27 /सीएल 3369 कीमत 40 हज़ार और लोहे की सेंटिंग प्लेट 30 अंदाज़न कीमत 50 हज़ार ऐसा कुल 6 लाख 30 हज़ार मुद्देमाल जप्त किया गया है. इस चोरी में शामिल कुछ आरोपियों के नाम पुलिस को मिले है जिनके पास चोरी का और माल होने की जानकारी मिली है जीने जल्द हिरासत में लेकर माल जप्त किया जाएगा. ऐसी में पुलिस ने दी है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, एडिशनल एसपी शशिकांत सातव उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद जाधव के पीएम के मार्गदर्शन में मगरुल दस्तगीर के डैशिंग थानेदार सूरज तेलगोटे, पीएसआय गणेश राजीब मुपडे, योगेंद्र लाड, महादेव फा पोकले, अतुल पाटिल, सुधु अवधूत शेलोकर, मनोज राजपूत, पवन हज़ारे, नीलेश इंडि राउत, संदीप पाटिल, निशांत फ शेंडे ने की है. इसी के साथ पुलिस ने धारा 379 में 20 सितंबर की रात 8 बजे कुएं से चार क्विंटल लोहा कीमत 32 हज़ार रुपये चोरी के मामले में उजागर करते हुए सेंटिंग चोरों ने करने की बात सामने आई है . इस मामले में पुलिस ने दो चोरियां होने का खुलास करने में सफलता पाई है.

Related Articles

Back to top button