अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब पर चार फौजदारी मामले प्रलंबित

अपने घोषणापत्र में किया घोषित

* कोतवाली, गाडगेनगर और आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के प्रकरण
अमरावती/दि. 15– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश गणेशदास बूब के विरोध में चार फौजदारी मुकदमे प्रलंबित है. उनके खिलाफ कोतवाली, गाडगेनगर और आसेगांव पूर्णा थाने में यह मामले दर्ज है, ऐसा दिनेश बूब ने अपने घोषणापत्र में बताया है.

लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को उन पर रहे अपराधिक मामलो को प्रकाशित करना अनिवार्य है. भाजपा की तरफ से इसके पूर्व महायुती के उम्मीदवार नवनीत राणा का घोषणापत्र घोषित किया गया है. मतदान के पूर्व यह अनिवार्य रहने से अब प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब ने भी प्रलंबित फौजदारी मुकदमों का घोषणापत्र प्रकाशित किया है. इसमें उन्होंने बताया है, उन पर कोतवाली थाने में वर्ष 2016 में धारा 147, 148, 149, 109, 427, 506, वर्ष 2018 में धारा 131, आसेगांव पूर्णा में 2014 में धारा 186 और गाडगेनगर थाने में वर्ष 2013 में 420, 465, 466, 467, 468, 471, 120 (ब) और 34 के तहत मामले दर्ज है. जो अभी स्थानीय जेएमएफसी, सीजेएम और चांदुर बाजार जेएमएफसी कोर्ट में प्रलंबित है. इन सभी मामलो की कार्रवाई के विरोध में दिनेश बूब ने कोई अपील नहीं की है.

Related Articles

Back to top button