अमरावती

यातायात नियमों को तोडने पर लगा चार करोड का दंड

सालभर के दौरान 1,35,194 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

  • एक साल के दौरान सर्वाधिक दंड हुआ फरवरी में वसूल

  • यातायात नियमों पर पुलिस द्वारा किया गया कडाई के साथ अमल

अमरावती/दि.25 – केंद्रीय संशोधित मोटर वाहन अधिनियम कानून पर हाल ही में क्रियान्वयन शुरू किया गया. जिसके अनुसार दंडात्मक कार्रवाई करनी भी शुरू की गई. किंतु इससे पहले जनवरी से नवंबर माह के दौरान शहर यातायात शाखा द्वारा 1 लाख 35 हजार 194 वाहन चालकों को ई-चालान द्वारा दंड लगाया गया. इसमें से 1 करोड 24 लाख 8 हजार 650 रूपये का दंड वसूल हो चुका है. वहीं करीब 2 करोड 50 लाख रूपये के आसपास दंड की राशि अब तक अनपेड है. जिसे वसूल करने हेतु यातायात शाखा द्वारा तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पूर्व व पश्चिम यातायात शाखा द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाया जाता है. जिसके लिए 2 पुलिस निरीक्षकों सहित 125 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इन दिनों यद्यपि शहर में सभी सडकों को चौडा व व्यवस्थित कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगबाग बडे बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते है. साथ ही यातायात नियमों का धडल्ले के साथ उल्लंघन करते है. जिसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा अभियान छेडते हुए कार्रवाई की जाती है और प्रति वर्ष नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन धारकों से वसूल होनेवाली राशि लगातार बढती जा रही है.

सालभर में किस नियम का कितना उल्लंघन

नियम                                    मामले
हेलमेट का प्रयोग नहीं करना            18
तेज रफ्तार वाहन चलाना             11,063
मोबाईल फोन का प्रयोग                 5,423
बिना लाईसेन्स वाहन चलाना          2,068
फैन्सी नंबर प्लेट                           249
खतरनाक ढंग से वाहन चलाना       1,565
नो-पार्किंग में वाहन खडे करना      12,945
ट्रिपल सीट वाहन चलाना               7,331
लाल सिग्नल जंप करना                3,338

नये कानून के तहत 50 लाख का दंड वसूल

केंद्रीय संशोधित मोटर वाहन कानून पर विगत 12 दिसंबर से अमल शुरू हो गया है. जिसके पश्चात शहर सहित जिले में करीब 50 लाख रूपयों का दंड वसूल किया गया है. बता दें कि, पहले की तुलना में अब संशोधित कानून में दंड की राशि दोगुना से पांच गुना तक बढाई जा चुकी है.

लॉकडाउन के चलते घटी दंड वसूली

– जारी वर्ष के दौरान फरवरी माह में सर्वाधिक 19 लाख 48 हजार रूपयों का दंड वसूल किया गया.
– वहीं जुलाई माह में 7 लाख 22 हजार व अगस्त माह में केवल 6 लाख 87 हजार रूपये का दंड वसूल हुआ.
– यह कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए लागू किये गये लॉकडाउन का असर रहा. जिससे दंड की वसूली घट गई थी.

ई-चालान की अनदेखी न करे

शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में केंद्रीय संशोधित मोटर वाहन अधिनियम पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर लगायी जानेवाली दंड की राशि में दो-तीनगुना वृध्दि हो गई है. ऐसे में सभी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही ई-चालान के नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.
– अनिल कुरलकर
पुलिस निरीक्षक, यातायात शाखा

Related Articles

Back to top button