
अमरावती/दि.24 – समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष में विद्यार्थियों के गणवेश के लिए अमरावती जिले को 3 करोड़ 75 लाख 29 हजार की निधि राज्य शासन द्वारा वितरीत की गई है.
सभी लड़कियां, अनुसूचित जाति, जमाति प्रवर्ग के लड़के, गरीबी रेखा से नीचे के लड़कों को शासन की ओर से निःशुल्क गणवेश देने की योजना है. जिसके अनुसार जिले के 1 लाख 25 हजार 97 विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र हैं. पंचायत समिति निहाय गणवेश के लिए प्रति विद्यार्थी 300 रुपए अनुसार अनुदान की राशि शालाओं को वितरीत की गई है. जिसके चलते अब विद्यार्थियों को शालेय गणवेश स्कूल के पहले दिन मिलेगा क्या? इसकी प्रतीक्षा है.
* तहसीलनिहाय प्राप्त गणवेश निधि
अचलपुर- 33 लाख 30 हजार 500, अमरावती 20 लाख 64 हजार 300, अंजनगांवसुर्जी 18 लाख 77 हजार 100, भातकुली 17 लाख 38 हजार 500, चांदूरबाजार 26 लाख 83 हजार 800, चांदूररेल्वे 14 लाख 38 हजार 200, चिखलदरा 36 लाख 30 हजार 900, दर्यापुर 24 लाख 39 हजार 300, धामणगांव रेल्वे 18 लाख 34 हजार 500, धारणी 71 लाख 34 हजार 300, मोर्शी 23 लाख 73 हजार, नांदगांव खंडेश्वर 25 लाख 54 हजार 800, तिवसा 17 लाख 16 हजार 900, वरुड 27 लाख 3 हजार रुपए अनुदान मिला है.
गणवेश की प्रवर्ग लाभार्थी संख्या
सभी लड़कियां कितनी 63,363
अनुसूचित जाति लड़के 9873
अनुसूचित जमाति लड़के 19,389
गरीबी रेखा से नीचे 34,472
कुल 1,25,097
रकम 3,75,29,100
शालेय विद्यार्थियों को गणवेश देने बाबत वरिष्ठस्तर से प्राप्त आदेशानुसार कार्यवाही शुरु है. इसके अनुसार शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा गणवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येकी 300 रुपए के अनुसार अनुदान वितरीत किया गया है.
– प्रिया देशमुख, प्राथमिक शिक्षणाधिका