अमरावती

चार दिवसीय नि:शुल्क गर्भाशय जांच शिविर का आयोजन

प्रसुती व स्त्री रोग संगठन का महिला दिन पर उपक्रम

अमरावती/दि.20 – महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत भारतीय प्रसुती व स्त्री रोग संगठना तथा अमरावती स्त्रीरोग संगठन की ओर से विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में शहर में चार दिवसीय गर्भाशय जांच शिविर का आयोजन किया गया था. 5 मार्च से 8 मार्च तक चले इस शिविर में स्त्री मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई. गर्भाशय के मुख के कर्करोग का प्रमाण भारत में अधिक है तथा यह जांच छोटी उम्र में विवाह, अनेक प्रसुती, 35 वर्ष से अधिक की स्त्रियां जिनके घर में पारिवारीक कर्करोग से ग्रसीत रिश्तेदार होगें ऐसे मरीजों की जांच की गई.
विश्व महिला दिन के अवसर पर आयोजित इस नि:शुल्क जांच शिविर में ठाकरे मैटर्निटी होम खापर्डे बगीचा, बेलोकार अस्पताल विजय कॉलोनी, सवई अस्पताल नारायण नगर, सई अस्पताल रख्मिणी नगर, आस्था अस्पताल रख्मिणी नगर, सारडा अस्पताल राजापेठ, काबरा अस्पताल मोती नगर, ढोले अस्पताल रुख्मिणी नगर, मातृमांगल्य अस्पताल वॉलकट कपाउंड, शर्मा अस्पताल दशहरा मैदान, बारी अस्पताल हबीब नगर, अरिहंत अस्पताल नवाथे प्लॉट, शुभम अस्पताल राजापेठ, नागलकर अस्पताल शंकर नगर, हेडगेवार अस्पताल राजापेठ, वात्सल्य नर्सिंग होम रुख्मिणी नगर, आकांश अस्पताल राजापेठ तथा परतवाडा के सभी स्त्री रोग अस्पतालों में जांच की गई. शिविर में कोरोना की पार्श्वभूमि पर प्रशासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का पालन किया गया. इस शिविर में अनेक महिलाओं ने जांच का लाभ उठाया. इस उपक्रम में पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता ए.टी. देशमुख ने सभी स्त्री मरीजों की जांच रिपोर्ट उनक पैथालाजी विभाग से नि:शुल्क उपलब्ध करवाकर सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button