अजमत हत्याकांड के तीन आरोपियों को चार दिन का पीसीआर
परसों रात बिस्मिल्ला नगर में चाकू घोंपकर हुई थी अजमत की हत्या

अमरावती/दि.15– विगत 13 फरवरी की रात स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्मिल्ला नगर में रहनेवाले अजमत खान हसन खान (32) को चार लोगों ने पुराने विवाद के चलते सीने व गर्दन पर धारदार चाकू से गहरे वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया था. पश्चात पुलिस ने इस मामले में शेख शाहरूख शेख निसार, रिजवान उर्फ मंत्री तथा तौसिफ नामक तीन आरोपियोें को गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया. जहां से अदालत ने इन तीनों आरोपियों को अगले चार दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है.
बता दें कि, 13 फरवरी की रात 9.30 बजे के आसपास अजमत खान अपने घर के सामने ही खडा था. जहां पर आरोपी शेख शाहरूख शेख निसार, शेख गोलू शेख निसार व शेख जुबेर शेख निसार (सभी लालखडी निवासी) तथा रिजवान उर्फ मंत्री (हैदरपुरा) वहां पर पहुंचे और उन्होंने अजमत खान के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू एवं लोहे के धारदार हथियार से सपासप वार करते हुए उसकी छाती व गले पर काफी गहरे घाव किये. जिससे अजमत खान बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पडा. पश्चात चारों ही आरोपी मौके से भाग निकले और परिसर में रहनेवाले लोगों ने लहुलुहान अजमत खान को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 504 व 34 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की. वहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही चारों आरोपी तुरंत ही अमरावती से फरार हो गये. जिसमें से शेख शाहरूख शेख निसार व रिजवान उर्फ मंत्री को पुलिस ने कल ही आष्टी गांव के पास से गिरफ्तार किया था और तौसिफ नामक आरोपी को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था, जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया. वहीं शेख गोलू शेख निसार व शेख जुबेर शेख निसार इन दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.