अमरावती

सॉफ्ट स्कील डेवलपमेंट विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला

डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में आयोजन

अमरावती/ दि.26-डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च में सॉफ्ट स्कील डेवलपमेंट इस विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय व संगाबा विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. कार्यशाला का उद्घाटन मनोज जोशी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. अर्डक के हस्ते किया गया. कार्यशाला में डॉ. मनोज जोशी, डॉ. मनीष जाधव, डॉ. दीपक वानखडे, डॉ. वाय.के. मावले, डॉ. श्रीकांत बोरगांवकर ने मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों व्दारा कार्यशाला को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया.
कार्यशाला का संचालन व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया. इस समय प्राचार्य डॉ. पी.एस. अर्डक, ट्रेनिंग व पेलसमेंट अधिकारी प्रो.ए.ए. शहाडे, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलिकम्युकेशन विभाग प्रमुख डॉ. आर.एम. देशमुख, मेकनिकल इंजी. विभाग प्रमुख डॉ. ए.सी. जीरापुरे, कम्प्युटर सायंस के विभाग प्रमुख प्रा. टी.आर. माहोरे, स्टूडेंट डेवलपमेंट समिति प्रमुख प्रा. ए.बी. पांडे, महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक प्रा. के.के. पडघन, प्रा. डी.एस. कल्याणकर, प्रा.पी.पी. वानखडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button