आज शाम से राज्य मे चार दिनों का ड्राय-डे
सोमवार शाम 6 बजे से शराब बिक्री पर पाबंदी
अमरावती/दि.15- विधानसभा चुनाव की प्रचार तोंपे आज 18 नवंबर की शाम 5 बजे से बंद हो जाएगी. बुधवार 20 नवंबर को राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्र में एक साथ मतदान होने वाले है. जिसकी मतगणना शनिवार 23 नवंबर को होगी. इस दौरान सोमवार 18 नवंबर की शाम 6 बजे से 20 नवंबर तक तथा मतगणना के दिन 23 नवंबर को ड्राय-डे की घोषणा चुनाव आयोग के आदेशानुसार राज्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुंबई सहित अन्य शहरों व राज्य में शराब बिक्री नहीं की जाएगी. इसके पूर्व 12 नवंबर को कार्तिकी एकादशी निमित्त राज्य में ड्राय डे घोषित किया गया था.
मतदान का समय समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व यानी 18 नवंबर की शाम 6 बजे से मतदान के पूर्व 19 और मतदान के दिन 20 नवंबर को मतदान के दिन शाम 6 बजे तक शराब बिक्री बंद रहने वाली है. इसी तरह मतगणना के दिन 23 नवंबर को भी शराब बिक्री बंद रहेंगी.
मतदान के दिन स्टॉक व शेयर मार्केट भी रहेंगे बंद
20 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज व नैशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के चुनाव के कारण देश के दो प्रमुख शेयर मार्केट बंद रहेंगे. इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव्ह और एसएलबी में किसी भी प्रकार का व्यवसाय नहीं किया जाएगा.