अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१७ – राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के देशभर के विविध संगठन युनाईटेड फोरम बैंक युनियन के बैनर तले पिछले दो दिनों से हडताल पर थे. जिससे जिले में हजारों, करोडों के व्यवहार ठप्प हुए. इस हडताल से दो दिन पहले शनिवार व रविवार को शासकीय अवकाश रहने के कारण बैंक बंद थी. इस तरह कुल 4 दिन के बाद आज बुधवार को सुबह से बैंकों का कामकाज शुरू हुआ है.
राष्ट्रीयकृत बैंक का निजीकरण को तीव्र विरोध है. राष्ट्रीयकृत बैंक को अधिक सक्षम करने, बकाया कर्ज वसूल करने, निजी बैंक कार्यक्षम रही तो उनके आर्थिक स्थिति क्यों डगमगाई तो फिर राष्ट्रीय बैंकों की धुरा निजी बैंकों के हाथों में कैसे सौंपना आदि अनेकों प्रश्न उपस्थित कर राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी, कर्मचारियों ने दो दिन अपना कामकाज बंद रखा था. शनिवार से मंगलवार 4 दिन बैंकों के आर्थिक व्यवहार बंद रहने से आज सुबह बैंक शुरु होते ही ग्राहकों की आर्थिक लेनदेन के लिए भीड देखी गई.