
अमरावती/दि.24 – राजकमल चौक के पुल पर स्थित दो युवकों ने पत्थर फेंककर पुलिस वालों की जान लेने की कोशिश की थी. यह घटना 18 नवंबर की रात 10.30 बजे के करीब घटीत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अर्जुन नगर निवासी तुषार हरणे व प्रतिक धर्माले को हिरासत में लिया था. दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
बता दे कि शहर में 12 व 13 नवंबर को घटीत हिंसा के बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर पूरे शहर में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. शहर में एसआरपीएफ प्लाटून भी तैनात किया गया था, जिसमें से एक टूकडी राजकमल चौक में बंदोबस्त कर रही थी. इस दरमियान 18 नवंबर को श्याम चौक में बंदोबस्त के दौरान एक पुलिस कर्मचारी ने दो युवकों को रात के समय में रोका था. जिसके बाद दोनों ने उडानपुल पर से पुलिस कर्मी पर पत्थर फेंका था. जिसमें वे बाल बाल बच गए. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेेज खंगालने के बाद दोनों युवकों को हिरासत में लिया.