ठगबाजी अनिल खडसे को चार दिन की पुलिस कस्टडी
डिजिटल हस्ताक्षर के सहारे 98 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला
अमरावती/दि.28 – धारणी तहसील के छह ग्रामपंचायत को करीब 98 लाख रुपए का चुना लगाने वाले स्थानीय राज इम्फ्राटेके के संचालक ठगबाज अनिल खडसे को 30 अप्रैल तक 4 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये.
ठगबाजी में मास्टर माईंड रहने वाला अनिल खडसे अपराध दर्ज हुआ तब से फरार था. कंपनी का संचालक होने के कारण 10 दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए, ऐसी अदालत से मांग आर्थिक अपराध शाखा पुुलिस ने की. परंतु अदालत ने पहले 4 दिन की पुलिस कस्टडी के आदेश दिये. हेराफेरी करने के बाद अनिल खडसे से पहले स्थानीय न्यायालय और उसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत के लिए आवेदन किया था. मगर अदालत ने उसका आवेदन खारिज कर दिया. उसके बाद उसके सामने गिफ्तारी के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा, परंतु पुलिस व्दारा गिरफ्तारी किये जाने की बेईज्जती से बचने के लिए अनिल खडसे ने सोमवार के दिन अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने अनिल खडसे को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.