अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – कोरोना संकटकाल के दौरान विभिन्न उपायों को अमल में लाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर उंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है और डायलिसीस से संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में डायलिसीस सुविधा की चार यूनिट कार्यान्वित की जा रही है. इस आशय की जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने दी है. इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने के चलते अब अमरावती में सभी क्षेत्रों के मरीजों की डायलीसीस की जायेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं को गति देते समय स्वास्थ्य सेवाओें का स्तर उंचा उठाने के लिए विविध अद्यावत साधन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है और सुपर स्पेशालीटी में डायलिसीस यूनिट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए चार यूनिट कार्यान्वित किये जा रहे है. इसके अलावा नेत्रोपचार व नेत्र प्रत्यारोपण के लिए जिला सामान्य अस्प्ताल में स्वतंत्र आय यूनिट शुरू किया जायेगा. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का काम भी पूरी गति से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जायेगा. इसके अलावा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल से लगकर ही स्थित जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की वर्कशॉप में कोविड बेड की सुविधा उपलब्ध कराने और स्वतंत्र रास्ता बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है. ऐसी जानकारी भी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है.
-
ऑक्सीजन की अधिकतम किमत तय
जिलाधीश नवाल ने बताया कि, केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन दरों को लेकर अधिकतम मर्यादा तय की गई है. जिसके तहत लिक्वीड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए प्रति क्यूबिक मीटर १५.२२ रूपये (जीएसटी अलग) तथा ऑक्सीजन इनहेलेशन इन सिलेंडर (औषधीय गैस) की दर प्रति क्यूबिक मीटर २५.७१ रूपये (जीएसटी अलग) अधिकतम तय की गई है. आपत्ति व्यवस्थापन कानून के अंतर्गत इन दरों को नियंत्रित किया गया है. साथ ही आगामी छह माह के लिए ये दरे लागू रहेंगी. इसके अलावा ऑक्सीजन ढुलाई करने को लेकर भी दरें तय किये जाने की जानकारी जिलाधीश द्वारा दी गई है.