मेलघाट के हतरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहित चार निलंबित
स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर के आदेश पर कार्रवाई

परतवाडा /दि.26– समिपस्थ मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र में आने वाले हतरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहित चार कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर के आदेशानुसार निलंबित कर दिया गया है. इसमें डॉक्टर, औषधि निर्माता व प्रयोगशाला तज्ञ का समावेश है. मंगलवार को की गई निलंबन की कार्रवाई से मेलघाट सहित जिले के कामचोर कर्मचारियों में हडकंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर, मेलघाट के विधायक केवलराम काले व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को मेलघाट का दौरा किया था. जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. उनके दौरे के दौरान हतरु स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर आते है और औषध निर्माता व प्रयोगशाला तज्ञ की भी गलतियां उनके निदर्शन में आयी. जिसमें निलंबन की कार्रवाई की गई.
* इन्हें किया निलंबित
हतरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रवींद्र चव्हाण, प्रयोगशाला तज्ञ संतोष कोवे, औषध निर्माता परेश शाह व विजय कापडे इन चारों को जिप सीईओ ने स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर के आदेश के बाद निलंबित किया.
* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता
मेलघाट में स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर के आने की वजह से यंत्रणा पूरी तरह से सज्ज थी. अतिदुर्गम क्षेत्र अंतर्गत हतरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब आबिटकर पहुंचे, तब उन्हें यहां ब्लड शुगर जांच की कालबाह्य स्ट्रिप, बंद जनरेटर, बंद सौर प्रकल्प व पानी की व्यवस्था नहीं दिखाई दी. जिसमें उन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश जिप सीईओ को दिये.
* स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर सीईओ ने की कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने मेलघाट दौरे के दौरान हतरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट दी. यहां उन्हें अनियमितता दिखाई दी. जिसको लेकर उन्होंने जिप सीईओ को कार्रवाई को आदेश दिये. उसके बाद डॉक्टर सहित 4 को सीईओ ने निलंबित किया.
– सुरेश आसोले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी,
अमरावती.