अमरावतीमुख्य समाचार

अप्पर वर्धा बांध के चार दरवाजे हुए बंद

अब 9 दरवाजों से हो रही है जलनिकासी

अमरावती/दि.19– विगत 48 घंटों के दौरान हुई झमाझम बारिश के चलते जलस्तर बढ जाने की वजह से गत रोज अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को 150 सेमी तक खोलकर वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा था, लेकिन अब बारिश के रूक जाने और जलसंग्रहण की स्थिति नियंत्रण में आ जाने के चलते इस बांध के 13 में से 4 दरवाजों को बंद कर दिया गया है. वही 9 दरवाजों को 40 सेमी तक खुला रखते हुए बांध से प्रति सेकंड 580 घनमीटर पानी नदी में छोडा जा रहा है. बांध प्रशासन के मुताबिक इस समय भी इस बांध में 799 घनमीटर पानी की आवक हो रही है. जिसके चलते बांध में 440.71 दलघमी जलसंग्रहण हो चुका है और बांध में जलस्तर 341.05 मीटर तक जा पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button