अमरावती

शहर से चार दुपहिया चोरी

पुलिस का फिर से बढ रहा सिरदर्द

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – शहर से दुपहिया चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पुलिस का सिरदर्द बढते ही जा रहा है. बुधवार को चार दुपहिया शहर से चोरी हुई हैं, लेकिन अब तक अपराध शाखा के हाथ कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कांता नगर निवासी सुनील सावरकर बुधवार की शाम वॉलीबॉल खेलने के लिए बीपीएड कॉलेज के मैदान पर दुपहिया नंबर एमएच 27/बीएच 4662 से गए वॉलीबॉल खेलने के बाद जहां पर उन्होंने दुपहिया रखी थी वह गायब दिखाई दी. आसपास दुपहिया को ढुंढने पर कई भी पता नहीं चल पाया. जिसके बाद सावरकर ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा वलगांव निवासी मोहम्मद आसिफ नसीर की दुपहिया नंबर एमएच 27/एके 7586 अमरावती न्यायालय के पार्किंग परिसर से चोरी गई. मोहम्मद आसिफ नसीर ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. रुख्मिणी नगर निवासी गोविंद राणे की दुपहिया नंबर एमएच 27/एमई 4011 को अज्ञात चोर हिंदू स्मशान भूमि के सामने से चुराकर ले गया. गोविंद राणे अंत्यविधि के लिए हिंदू स्मशान भूमि में आये थे. राणे ने राजापेठ पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा पुंडलिक बाबा नगर में रहने वाले विनोद नागरे ने गांधी चौक पवार स्टुडियो के पीछे अपनी दुपहिया नंबर एमएच 27/एएस 3559 खडी रखकर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन कर लौटने के बाद दुपहिया दिखाई नहीं दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button