अमरावती

बुलढाणा जिले में एक ही दिन चार लडकियां लापता

1 सितंबर से 55 लोग गुमशुदा होने का पुलिस थाने में दर्ज

अमरावती-/ दि.23  पूरे बुलढाणा जिलेभर से 1 से 22 सितंबर के बीच 55 लोग लापता हुए है. जिसमें सबसे ज्यादा 29 लडकियां और 26 पुरुषों का समावेश है. 55 में से 39 लोग 18 से 30 आयु के बीच के है. लापता होने में अविवाहित युवती, विवाहित महिला, विवाहित पुरुषों का भी समावेश है. इस बीच 21 सितंबर को 4 लडकियां लापता हुई हैं. जिसमें से तीन युवती और एक विवाहित महिला का समावेश है.
खामगांव तहसील के शिरजगांव देशमुख से 19 वर्षीय नेहा कैलाश खंडेराव लापता हुई है. इस मामले में उसके माता-पिता ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दी है. इसी तरह सिंदखेड राजा तहसील के देवखेड से 18 वर्षीय अनुराधा विष्णु सरकटे नामक युवती लापता हो गई. इसी तहसील के नसिराबाद से मनीषा कृष्णा राठोड नामक 18 वर्षीय युवती लापता होने का सिंदखेड राजा पुलिस थाने में दर्ज किया गया. साथ ही बुलढाणा तहसील के हथेडी बुजुर्ग से कोमल पुरुषोत्तम जेठे नामक युवती लापता होने का बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज किया गया. यह युवतियां जहां कही भी किसी को दिखाई दे समीपस्थ पुलिस थाने में दिखाई दे, ऐसा आह्वान पुलिस प्रशासन व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button