येवदा ग्रापं में चार ग्राम सेवक लंबित काम करेंगे पूर्ण
प्रहार संगठन ने दिखाई आक्रामकता
दर्यापुर/दि.30– ग्रामपंचायत येवदा में विगत चार साल से ग्राम सेवकों द्वारा विकास काम में दस्तावेजों में हुई गलतियां और पिछले चार साल से नागरिकों की विविध समस्या हल करने के लिए प्रहार संगठन की ओर से प्रदीप वडतकर ने समय समय पर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया, आंदोलन भी किया गया. लेकिन हर बार केवल आश्वासन देने का काम प्रशासन ने किया. आखिरकार 26 जनवरी को प्रहार जनशक्ति ने नागरिकों की समस्याओं को लेकर सीईओ के कक्ष में आंदोलन करने संबंध में पत्र दिया. जिसके बाद दर्यापुर पंचायत समिति में विविध विषयों पर चर्चा कर गटविकास अधिकारी ने आदेश निकाला. जिसमें वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022 -23 व 2023- 2024 तथा नवंबर 2023 माह अंत तक हुई ग्राम सभा के प्रस्ताव के मुताबिक शेष काम संदर्भ में जानकारी मांगी. तथा ग्रामपंचायत येवदा के तत्कालीन सचिव को आदेशित किया गया. इसके पूर्व तत्कालीन ग्रामपंचायत सचिव निरंजन गायगोले, ग्रामसेवक राहुल किटुकले, ग्रामसेवक अरुण रायबोले व गटविकास अधिकारी प्रदीप भटकर को सूचित किया गया कि, वर्तमान में उन्हें सौंपे गया प्रभार संभालते हुए ग्रापं येवदा के लंबित काम की जानकारी वर्षनिहाय तैयार की जाए और ग्रामपंचायत येवदा में ग्रामसभा 30 जनवरी को आयोजित की जाने से लंबित काम का निपटारा किया जाए, यह आदेश दिए गए.
* ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर कईबार आंदोलन करने के बाद भी प्रशासन ने सूध नहीं ली. ग्रामवासियों की समस्या का निपटारा 30 जनवरी को होना ही चाहिए, अन्यथा प्रहार संगठन प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडेगा, यह चेतावनी प्रदीप वडतकर ने दी.