अमरावती

चार अवैध शराब अड्डे पर छापा

बडनेरा, गाडगे नगर, वलगांव, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – लॉकडाउन के बाद शराब दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शहर व जिले में अवैध तरीके से शराब की बिक्री धडल्ले से शुरु है. आज फिर बडनेरा, गाडगे नगर, वलगांव, राजापेठ पुलिस ने चार अड्डों पर छापा मारकर करीब १४ हजार रुपए का माल बरामद किया. बडनेरा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर नेपालराव गजभिये(३४) व आशिष तुलशिराम गांजरे (दोनों बहादरपुर) यह आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/डी २८२९ पर देशी शराब लेकर जा रहे थे. बडनेरा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जूनी बस्ती बडनेरा पांच बंगला रोड पर मोटरसाइकिल रोककर तलाशी ली. पुलिस को देशी शराब का माल मिला. इसपर पुलिस ने ११ हजार ३७५ रुपए का माल बरामद कर लिया. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस ने छत्रसाल नगर में श्यामलाल गणेश यादव (५२) के पास से ७२० रुपए कीमत की १२ बोतल देशी शराब, वलगांव पुलिस ने टाकरखेडा शंभु निवासी साहबराव बापुराव भालचके्र (६०) के पास से ४८० रुपए कीमत की ८ नग देशी शराब, इसी तरह राजापेठ पुलिस ने जेवड नगर निवासी रqवद्र विलास चोपकर (१९) के पास से १ हजार १२० रुपए कीमत की ८ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा ६३ (ई), मुंबई दारु कानून के तहत कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button