अमरावती

अलग-अलग दो सडक दुर्घटनाओं में चार घायल

खारतलेगांव मार्ग और माना कुरुम की घटना

अमरावती-/ दि.19  पुलिस आयुक्तालय के अलग-अलग दो क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. पहली घटना वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के खारतलेगांव मार्ग पर घटी. वहीं दूसरी घटना बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के माना कुरुम के पास हुई. घायलों को अमरावती जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
सोपान गजानन चावरे (20) व विठ्ठल प्रकाश इंगले (25, दोनों धामोरी) यह दोनों कल मंगलवार की दोपहर अमरावती जिला अस्पताल में किसी मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद शाम 5 बजे मोटरसाइकिल से खारतलेगांव मार्ग होते हुए धामोरी गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति से इंडिका कार क्रमांक एमएच 27/बीवी- 2044 ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें सोपान और विठ्ठल गंभीर रुप से घायल हो गए. उपस्थित लोगों ने बताया कि, टक्कर इतनी भीषण थी कि, सोपान इंडिका कार के बोनट पर जा गिरा था. जिसके कारण वह ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल कुछ देर तक सडक पर ही पडे रहे. पुलिस ने पहुंचने के बाद कार चालक व मोटरसाइकिल सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों पर इलाज जारी है. जबकि कार चालक समेत अन्य लोगों का शहर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

पति-पत्नी घायल
दूसरी सडक दुर्घटना बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के माना कुरुम रोड पर घटी. मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी अमरावती से माना कुरुम की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. उपस्थित लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों पति-पत्नी को अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया, घायलों पर इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button