अमरावती

दो मोटर साइकिल की टक्कर में चार घायल

वरुड के मुख्य मार्ग की दुर्घटना

वरुड/दि.18 – पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने सामने चल रही मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. यह सडक दुर्घटना में दोनो मोटर साइकिल पर सवार चार लोग घायल हो गए. यह सडक दुर्घटना वरुड के मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार की दोपहर घटी. सभी चारों घायलों पर यहां के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
वरुड से घोराड जा रहे गुलेश उमाले (65) और उनका पुत्र नवनीत उमाले (25) दोनो मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27/एटी 7143 पर सवार थे. वे सुरली के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के लिए जैसे ही मुडे पीछे से मोटर साइकिल सवार संतोष आहाके (40) व कमलसिंग आहाके (45, कचलापुर, तह. मुलताई, मध्यप्रदेश) की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 48/झेडए-1022 ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में चारो लोग घायल हो गए. चारो घायलों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवनीत उमाले व गुलेश उमाले को प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मामले की तहकीकात वरुड के थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.

Back to top button