अमरावती

अलग-अलग हादसों में चार की मौत

दर्यापुर, अंजनगांव, चिखलदरा व परतवाडा की घटनाएं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – जिले के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तहसील के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले बोराला स्टॉप के पास सिंगाडे नाले के पुल पर खडे टिप्पर नंबर आरजे 27/जीसी 6325 से मोटरसाइकिल टकरा गई. इस हादसे में दारापुर निवासी विक्की आठवले (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं अकुंश खडसे (18) गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना अंजनगांव पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी. अंजनगांव शहर के काठीपुरा में अपने दादी से मिलने के लिए आयी चार वर्षिय तन्वी उमेश मंडवे नामक बालिका की चारपहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.
पता चला है कि तन्वी दोपहर के समय अपने दादी के घर खेलने के लिए मां के साथ आयी थी व चॉकलेट लेने के लिए रास्ते से जा रही थी तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गई. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है. तीसरी घटना चिखलदरा तहसील में सामने आयी है. भैसदेही तहसील के दोडजाम निवासी 24 वर्षीय श्रावण साठे और उसका दोस्त सोमलाल रज्जी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 48/एमडब्ल्यू-4188 से कोहना से दिहाली मार्ग से जा रहा था तभी सामने से आने वाले ट्रक की रोशनी आंखों पर गिरने से सोमलाल ने दुपहिया रोड के निचे उतारी, लेकिन मोटरसाइकिल के साथ वह सीधे पुल के निचे जा गिरा. जिसमें सोमलाल रज्जी की मौत हो गई. वहीं श्रावण साठे घायल हो गया. चौथी घटना परतवाडा थाना क्षेत्र में सामने आयी. यहां पर पैदल जा रहे तीन मजदूरों को मालवाहक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रमेश दारसिंबे की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वडगांव फत्तेपुर में रहने वाले रमेश दारसिंबे, कृष्णा दारसिंबे व परसराम जांभेकर पैदल गांव की दिशा में जा रहे थे तभी अंजनगांव से परतवाडा की दिशा में जाने वाले तेजरफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में रमेश दारसिंबे गंभीर रुप से घायल हो गया. अचलपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान रमेश दारसिंबे की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button