अमरावती

आनंदराज आंबेडकर की जिले में चार सभाएं

कल रिपब्लिकन सेना की बैठक

अमरावती/दि.21– रिपब्लिकन सेना के सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर दीक्षाभूमि नागपुर से मुंबई संविधान बचाओ यात्रा आगामी 24 अक्तूबर को निकाल रहे है. जिसकी तैयारी नियोजन बैठक कल रविवार 22 तारीख को दोपहर 1 बजे शासकीय विश्रामगृह में आयोजित हैं. आनंदराज आंबेडकर आगामी 2 नवंबर को जिले के तिवसा, दर्यापुर, बडनेरा और अमरावती में जनसभाओं को संबोेधित करेंगे. अत: रविवार की बैठक में उपस्थिति का अनुरोध श्रीपति ढोले,प्रा. विनायक दूधे, प्रा. सतीश सियाले, अनिल बरडे, प्रवीण सरोदे, गोपाल ढेकेकर, वैशाली काले, सचिन तेलमोरे, शेख गफूर ने किया है.

Back to top button