अमरावतीमहाराष्ट्र

चेन स्नैचर गिरोह के चार सदस्य दबोचे गए

तीन घटनाओं की दी कबूली, तीन बाईक जब्त

* क्राईम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती /दि. 21– अज्ञात दुपहिया सवार लुटेरों द्वारा विगत कई महिनों से शहर में पैदल चलनेवाली महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. अपराध शाखा की यूनिट-1 ने आखिरकार मंगलसूत्र लुटनेवाली इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों ने गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत तीन जगहों पर महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए है. सैकडों सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शेख इरफान शेख जब्बार (20, गुलिस्तां नगर), शेख समीर उर्फ अमिका नवाब उर्फ शेख यूनुस (21, छायानगर), शेख फैजान शेख रहीम (18), सैयद तवेद उर्फ नावेद सैयद आबिद (26, दोनों यास्मीन नगर निवासी) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक शहर के अन्य पुलिस थानों सहित गाडगे नगर थाना क्षेत्र में कई महिनों से मंगलसूत्र लूटने की अनेक घटनाएं हुई थी. 19 जनवरी को अज्ञात लुटेरों ने जयसियाराम नगर से विलास नगर मार्ग पर पैदल जा रही महिला के गले से 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र लूट लिया था. मंगलसूत्र लूटने की घटना बढते देख अपराध शाखा यूनिट-1 के प्रमुख पीआई गोरखनाथ जाधव ने टीम के एपीआई मनीक वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, हेड कांस्टेबल सतीश देशमुख,, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलीमउद्दीन खतीब, नाजिमउद्दीन सैयद, सचिन भोयर, विकास गुडदे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे, साइबर पुलिस थाने के एपीआई अनिकेत कासार, कांस्टेबल निखिल माहुरे, अनिकेत वानखडे के साथ मिलकर मंगलसूत्र लुटनेवाले लुटेरों की तलाश की.

Back to top button