
अमरावती/दि.1-साईनगर निवासी शेलके परिवार के चार सदस्य कार में रविवार को पचमढी बडे महादेव के दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन शाम 5 बजे टायर फटने से कार का संतुलन बिगडा और पल्टी होकर कार पेड से टकरा गई. इस सडक दुर्घटना में श्याम शेलके (42), उनकी पत्नी पार्वती शेलके (37), यश शेलके (18) व सागर शेलके (16) ये गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार साईनगर निवासी श्याम शेलके शुक्रवार को छिंदवाडा निवासी परिचित के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गये थे. कार्यक्रम निपटाकर रविवार को पचमडी स्थित बडे महादेव के दर्शन करने के लिए रवाना हुए. इस समय श्याम शेलके के अलावा उनकी पत्नी पार्वती और दोनों बेटे यश और सागर कार में सवार थे. पचमडी की ओर जाते समय टायर फटने स कार पलट गई. जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने चारों घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में दाखिल किया है.