अमरावती

शहर से फिर चार मोटरसाइकिल चुराई

गाडगे नगर, कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – शहर से वाहन चोरी का सिलसिला अब तक नहीं थमा. हर संभव प्रयास के बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. आज फिर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से दो और सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आयी हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की हैं. पहली घटना में विक्की चंद्रलाल बतरा (३५, लुला लाइन, रामपुरी कैम्प) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे शाम के समय काम से घर लौटे. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/बीएच- ६७५४ को घर के सामने खडी की. रात के दौरान जब वे लघुशंका के लिए उठे तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. इसी तरह उमेश प्रल्हादराव सोलंके (३४, रामपुरा, तहसील दर्यापुर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एयू-३४६२ को डॉ.पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट के सामने खडी थी और भाई को अस्पताल से लेकर वापस लौटे मगर उन्हें अपनी गाडी नहीं दिखाई दी. अज्ञात चोरों ने ५२ हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल चुरा ली. ऐसे ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने में गोपाल नगर, कृषिदेव नगर निवासी राजेश दादाराव माकोडे (४०) ने दी शिकायत में बताया कि वे अपनी २५ हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/बीयू-६१६६ से कॉटन मार्केट गए थे. उन्होेंने कॉटन मार्केट के सामने अपनी मोटरसाइकिल खडी की. काम निपटाने के बाद वापस लौटे तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी. ऐसे ही प्रमोद प्रल्हादराव वानखडे (३६, सार्सी, कोठोडा, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी २० हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एपी-७१७९ को कॉटन मार्केट में खडी कर काम करने गए. काम निपटाने के बाद वापस लौटे तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. इन शिकायतों पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा ३०९ के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की.

Related Articles

Back to top button