अमरावतीमहाराष्ट्र

चार लोगों ने एक युवक पर किया जानलेवा हमला

वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.19– बिजीलैंड से काम निपटाकर घर वापस लौट रहे एक युवक पर 4 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घायल युवक की मां की शिकायत पर चारों आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है. यह घटना वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घटी.

घायल युवक की मां ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 17 जनवरी की रात 8 बजे उनका बेटा विशाल गजानन शेंडे बिजीलैंड से काम कर घर के पास आया. वहां वह घायल अवस्था में दिखायी दिया. बेटे से मां ने पूछा तुझे किसने मारा, तो उसने बताया कि, गांव के बादल रमेश कांबले (20), आदित्य विजय उइके (20), योगेश प्रकाश उइके (18), कैलाश हरी उइके (30, सभी नांदूरा बु.) ने लाठियों से हमला किया है. उसके सिर, मुंह, नाक से खून निकल रहा था. कुछ देर बाद वापस कैलाश उइके वहां पर आया और उसने महिला व उसके बेटे को फिर लात-घूसों से पीटते हुये जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान गांव के आकाश मोरे, सुभाष कांबले, अशोक नागपुरे ने बीचबचाव कर विवाद निपटाया. घायल विशाल को लोगों की सहायता से आटो में डालकर इर्विन अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 324, 323, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.

Back to top button