अमरावतीमुख्य समाचार

चाकू से हमला कर महिला समेत चार लोगों को किया घायल

पारडी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर / दि. 27-कार चलाने को लेकर हुए विवाद में गुस्साए युवक ने महिला समेत उसके बेटे, देवर और अन्य दो लोगों पर चाकू से हमला किया. यह घटना पारडी पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की शाम 6.30 बजे घटी. पारडी पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. रमजान उर्फ मुनीर इकराम अंसारी (19, सबीना ले आउट, आजरीमाजरी, यशोधरानगर)यह हमला करने वाले आरोपी का नाम है.
स्मार्ट सिटी रोड पर कार नंबर एमएच-31, ए.जी -8110 के चालक ने तेज रफ्तार से गाडी चलाकर दोपहिया को कट मारी थी. जिसको लेकर विवाद हुआ था.

Back to top button