तीन महिला सहित चार लोग तीन दिन में लापता
चारो घटना राजापेठ थाना क्षेत्र की
* पुलिस ने नागरिको से सहयोग का किया आवाहन
अमरावती/दि. 15 – जून माह के शुरुआत के तीन दिनों में राजापेठ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको से तीन महिला सहित चार लोग लापता होने की घटना प्रकाश में आई है. शिकायत मिलने के बाद राजापेठ पुलिस ने नागरिको से संबंधितो की खोज के लिए सहयोग करने का आवाहन किया है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के हमालपुरा परिसर में रहनेवाली वैष्णवी पंकज सहारे (45) नामक महिला मूल नांदगांव खंडेश्वर तहसील की रहनेवाली है. वह अमरावती के हमालपुरा में रहती थी. 21 मई की शाम 7.30 बजे के दौरान वह घर में किसी को कुछ न बताते हुए बाहर चली गई. तब से वह घर वापस नहीं लौटी है. इसी तरह 1 जून को जेवडनगर इंदिरा गांधी पुतले के पास रहनेवाली संगीता अशोक भुजबल (54) नामक महिला भी 8 बजे से घर से लापता है. इस महिला का भी कही पता न चलने पर उसकी बहन रेखा सुधाकर तायडे (61) ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके अलावा राजापेठ थाना क्षेत्र के टापर होस्टल के सामने रहनेवाली नर्मदा महादेवराव सूरसाऊत (50) नामक महिला भी 2 जून को दोपहर 12.30 बजे से घर से लापता है. इस महिला के पति महादेवराव सूरसाऊत ने अपने पत्नी की लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. जबकि रविकिरण कॉलोनी निवासी विजय देवचंद गवई (45) नामक व्यक्ति भी 1 जून को सुबह 9.30 बजे से घर से लापता है. विजय की पत्नी वनिता गवई ने मामले की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज करवाई है. तीन दिन में चार लोग अचानक लापता होने से राजापेठ पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उनकी जांच पडताल शुरु की है. लेकिन अब तक इन चारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. थानेदार महेंद्र अंभोरे, उपनिरीक्षक रवींद्र केने ने इन चारों लोगों का पता लगाने के लिए नागरिको से सहयोग का आवाहन किया है. इन लापता लोगों की जानकारी मिलने पर 9892675563, 9823271957 और 0721-2672010 पर तत्काल संपर्क करने कहा है.