डकैती की फिराक में बैठे चार दबोचे गए, तीन फरार
परतवाडा शहर के एलआईसी चौक से कोर्ट रोड की घटना
* आरोपियों के पास से तलवार, लोहे के रॉड, चाकू, मिर्ची पावडर व रस्सी हुई बरामद
* तीन दुपहिया और मोबाइल भी किए जब्त
अमरावती /दि. 17– परतवाडा शहर के एलआईसी चौक से कोर्ट रोड पर लघुवेतन कॉलोनी के पास दुपहिया वाहन लेकर रात के अंधेरे में डकैती के इरादे से छिपे बैठे चार बदमाशो को परतवाडा पुलिस ने पकड लिया. जबकि तीन अन्य वहां से भागने में सफल हो गए. पकडे गए आरोपियों के पास से चाकू, तलवार, लोहे का रॉड, मिर्ची पावडर, रस्सी, मोबाइल, तीन दुपहिया सहित कुल 2 लाख 27 हजार 810 रुपए का माल जब्त किया गया है. पकडे गए आरोपियों के नाम परतवाडा के रविनगर निवासी राहुल उफर कालू घनश्याम यादव (29), अचलपुर निवासी पंकज सुरेश शिंदे (28), मिल कॉलोनी निवासी कृष्णा हिम्मत मेश्राम (19), अनिकेत उर्फ रितिक राजू नाहरकर (21) है. फरार आरोपियों के नाम पवन शिशुपाल परिवाले (30) और सदर बाजार निवासी सोहेश उर्फ खबीज है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा के सहायक निरीक्षक शिवदर्शन बिरादार अपने दल के साथ गुरुवार की रात गश्त लगा रहे थे तब उन्हें जानकारी मिली कि, लघुवेतन कॉलनी की तरफ जानेवाले मार्ग पर कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में छिपे बैठे है. उनके पास तीक्ष्ण हथियार भी है. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर वहां का जायजा किया तब पुलिस को देखते ही यह संदिग्ध युवक भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस के दल ने उनका पीछा कर राहुल यादव, पंकज शिंदे, कृष्णा मेश्राम और अनिकेत नाहरकर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, चाकू, तलवार सहित मोबाइल व अन्य साहित्य जब्त किया गया है. पवन परिवाले और सोहेल खबीज फरार बताए जाते है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 310 (4), 310 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.