अमरावती

गौवंश का मांस बेचने वाले चार गिरफ्तार

अचलपुर पुलिस की कार्रवाई

अचलपुर/दि. 7 – मिली हुई गुप्त जानकारी पर पुलिस ने आकस्मिक छापा मारकर गौवंश का मांस बिक्री करने वाले चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस ने अचलपुर शहर के विविध जगह पर की है. 6 अप्रैल को सुबह 8.15 बजे के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर में अनेक जगह गौवंश का मांस के बिक्री शुरु है. उसके अनुसार पुलिस ने छापा मारा तब आरोपी वकार नदीम अब्दुल नजीज (27, बिलनपुरा), सैय्यद करीम सैय्यद सुभान (75, फर्मानपुरा), अब्दुल नजीम अब्दुल रज्जाक(27, कासदपुरा) व मो.हनीफ अब्दुल बसीर (45, जोगीपुरा) आदि को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 457 किलो गौमांस जिसकी कीमत 65 हजार 280 रुपए है. वह जब्त किया है. यह कार्रवाई थानेदार सेवानंद वानखडे, पीएसआई राजेश आडे, शिला पटेल, ललिता कास्देकर आदि ने की है.

Back to top button